
देहरादून : गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनैतिक पार्टियां जुटी हैं। इसी कड़ी में आगामी सात जनवरी को भाजपा पार्टी के सभी बड़े दिग्गज प्रदेश में एकत्रित होने आ रहे हैं। इसमें लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए तैयारी पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में ये बैठक होगी।
इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत वाजपेयी, पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री व सांसद उपस्थित रहेंगे। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए ये अहम्के बैठक बताई जा रही है। जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव की सभी पांच सीटों को 75 फ़ीसदी मतों के साथ जीतने के लिए रणनीतिक बिंदुओं पर बातचीत होगी। तिनिधियों को आमंत्रण अथवा स्थानीय एवं राष्ट्रीय चुनावी मुद्दों का चयन को लेकर भी मंथन होगा , 7 जनवरी को होने वाली इस बैठक में चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा .