
बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बोंगला बाईपास हाईवे पर तेज गति से आ रही बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथ मॉल के पास बस और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई, दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवा दिया। टक्कर के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मृतक का नाम दिलेराम पुत्र सुगन सिंह निवासी गिद्धवाली हरिद्वार है। पुलिस ने बताया की मृतक के परिजनों जो सूचना दें दी गईं है लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।