
चारधाम यात्रियों के लाखों की संख्या में अभी तक जहाँ पंजीकरण चुके हैं, वहीँ अब पैदल जाने वाले साधु संतों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण होंगे।बिना पंजीकरण के आने वाले तीर्थयात्री भी ऑफलाइन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू है, जिसमें इस बार भी साधू संत पैदल यात्रा करेंगे। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए साधु संतों का जथ्था निकलता है। उन्हें धामों में कई दिन लगते हैं। पर्यटन विभाग ने पैदल यात्रा करने वाले साधुओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। जिससे उन्हें आसानी होगी।निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया है कि इस बार पंजीकरण अनिवार्य है। इस बार हरिद्वार व ऋषिकेश में ही पंजीकरण के लिए ऑफलाइन काउंटर खुलेंगे।