
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने कि तीथी घोषित होने के बाद से ही शासन-प्रशासन जोरों शोरों से यात्रा कि तैयारीयों में जुट गई है। पर्यटक विभाग द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं का बंदोबस्त करने में जोर दिया जा रहा है। यात्रा सरल करने के सिलसिले में GMVN अर्थात् गढ़वाल मण्डल विकास निगम ने अपनी वेबसाइट पर एक नया फिचर लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत कैब बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि इस वेबसाइट के अंतर्गत कम खर्च में कैब बुक कराया जा सकता है। इससे पहले GMVN कि वेबसाइट पर गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग कि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी। GMVN के सहायक महाप्रबंधक राकेश सकलानी का कहना है कि इस मे खास कर कैब के किराए पर विचार किया गया है।वेबसाइट के इस फिचर पर अभी काम किया जा रहा है और बहुत जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा। विभाग द्वारा ट्रेवल एजेंसियों को सेवा के लिए तत्पर करा दिया गया है। तीर्थयात्री को इस पहल के चलते यात्रा में आसानी होगी और चारधाम के साथ-साथ अपने इच्छा अनुसार अन्य स्थानों का भी भ्रमण कर सकेंगे।