
घायल बदमाश को रूड़की के सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस टीम का फरार बदमाश की तलाश में काम्बिग अभियान जारी
कोतवाली रूड़की क्षेत्र में नहर पटरी पर तड़के चैकिग के दौरान पुलिस और स्कूटी सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड हो गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को रूडकी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करयाा गया है। मुठभेड की सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक घायल बदमाश के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि बदमाश लूट की वारदात में शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूड़की पुलिस लूट के मामले में मिले इनपुट के आधार तड़के नहर पटरी पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास कियां। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर का सोनाली पुल की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर उनको घेर लिया।
बदमाश स्कूटी को छोड कर पुलिस टीम पर फॉयर करते हुए जंगल की ओर भागने के दौरान जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया। जबकि उसका साथी फरार होने मे ंकामयाब रहा। घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की पहचान अगम रावल पुत्र वीरमपाल निवासी ग्राम कोंडा, हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में काम्बिग अभियान चलाये हुए है।