
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को सूचना विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन कर आईटीडीए और परिवहन विभाग के पोर्टल और मोबाइल एप भी लॉन्च की। मुख्यमंत्री ने बीजापुर गेस्ट हाउस के पास गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज मैदान में विकास पुस्तिका का विमोचन किया विमोचन हुआ।
आज शुक्रवार इस कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी से तैयार ‘अपणि सरकार ‘ पोर्टल का एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल एप व सीएम हेल्पलाइन मोबाइल एप लांच हुई है। परिवहन विभाग के पोर्टल को भी सीएम ने शुरू किया। इससे पहले सीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने वालीं आशा वर्करों के लिए तैयार किए गए संगिनी एप का भी शुभारम्भ हुआ। अब आशा के काम की निगरानी एप के जरिये होगी। साथ ही उन्हें प्रति माह भुगतान भी एप से ऑनलाइन किया जा सकेगा। तक आशा बहनों को अब इससे लाभ पहुंचेगा।