
शिक्षा विभाग ने राज्य में क्लस्टर स्कूलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने रुद्रप्रयाग जिले में तीन क्लस्टर स्कूलों के निर्माण के लिए 7.48 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। पहले चरण में शिक्षा विभाग की योजना हर जिले में एक क्लस्टर खोलने की है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुसार स्कूलों में क्लस्टर स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लस्टर स्कूलों में हर सुविधा और पर्याप्त स्टाफ व शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। क्लस्टर स्कूल स्थापित करने का उद्देश्य कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों को मिलाकर बुनियादी ढांचे और शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटना है। इन स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को प्रवेश मिलेगा