
देहरादून : देश में कोरोना का कहर फिर से जारी है,राज्यों से हर दिन मामलें बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में बीते दिन रविवार को 82 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए। इनमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 51 लोग वायरस से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 294 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट ने कहा है कि 24 घंटे में 327 सैंपलों की जांच की गई,जिसमें 82 संक्रमित निकले हैं।
आपको बतादें कि राजधानी देहरादून जिले में 51, नैनीताल में 10, पौड़ी में 5, चमोली, हरिद्वार, टिहरी जिले में चार-चार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, इस दौरान 78 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।