हरिद्वार में आज मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर दान एवं धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन स्नान ध्यान और दान करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है, साथ ही जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। कुछ लोग आज पूरे दिन मौन रहकर साधना भी करते हैं। मौनी अमावस्या का स्नान कुंभ के प्रमुख स्नानों में से है। इस समय प्रयागराज में कुंभ का आयोजन चल रहा है इसलिए हरिद्वार में इस स्नान पर्व पर कम भीड़ है।