
रुड़की : दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बदमाशों ने घर में घुसकर एक भाजपा नेता का अपहरण कर लिया, कार सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कॉबिंग कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मंगलौर क्षेत्र के गांव मुंडलाना में कार सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में घुसकर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष (ओबीसी मोर्चा) बबिन कश्यप (25) का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ ले गए। भाजपा नेता के अपहरण की बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई तथा बदमाशों की तलाश में कॉबिंग शुरू कर दी. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला हैै।