
*तय मानक के आधार पर ही कांवड लेकर हरिद्वार कांवडिये आये, स्वागत हैं
*कांवड मेला अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में डीजे कांवड पर तय हो चुके मानक
*प्रशासन द्वारा तय मानकों के विपरीत कांवड लेकर आने वालों पर होगी कार्यवाही
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र ने कांवडियों व डीजे स्वामियों को स्पष्ट सदेंश जारी किया है कि किसी भी कीमत पर 10 फिट से ऊंची डीजे कांवड को जनपद हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड मेला अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में भी कांवड की ऊंचाई को लेकर मानक तय किये गये थे कि कांवड मेले में 10 फिट से ऊंची कांवड नहीं होनी चाहिए।
अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्य के अधिकारी मौजूद थे। लेकिन संज्ञान में आ रहा हैं कि कुछ डीजे कांवडों को तय मानकों से ऊंची कांवड बनाकर जनपद हरिद्वार में प्रवेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जिसको बार्डर पर ही रोक कर डीजे कांवड को छोटा करने के लिए कहा गया है। डीजे स्वामियों द्वारा तय मानकों को मनाते हुए कांवड को छोटा किया जा रहा है।

एसएसपी ने अपने संदेश में यह स्पष्ट किया कि मानकों के अनुरूप ही शिव भक्त कावड़ लेकर आए उनका स्वागत। जिन कांवड़ियों ने अपनी कावड़ ओवर साइज़ बना ली है वह उसको छोटा करके ही इस पावन कांवड़ मेले में सम्मिलित हो अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
