
सभी जानतें हैं क़ी अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में पूरा देश सराबोर है। इस विशेष दिन के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष एलान किया है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए सभी केंद्रीय दफ्तरों में दोपहर ढाई बजे तक अवकाश रहेगा।इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण आराम से देख पाए।