
स्थानीय लोगों द्वारा बकरा मार्केट नाले पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाल प्रभारी आरके सकलानी मौके पर पहुंचे। नाले पर अनैतिक तरीके से दीवार का निर्माण कर रहे कर रहे समीर,लियाकत ,इमरान को तत्काल अवैध रूप से नाले पर हो रहे निर्माण को हटाए जाने की चेतावनी दी। आरके सकलानी ने कहा कि किसी भी सूरत में नाले का अवैध तरीके से अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।नाले के अतिक्रमण से बकरा मार्केट के आसपास रह रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में नाले पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।क्षेत्र के लोगों ने भी नाले पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने पर राहत की सांस ली।