
लखनऊ : आज बुधवार 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 विधानमंडल बजट पेश होने जा रहा है। आज सरकार अपना दूसरा आम बजट पेश करने वाली है। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर ख़ास उमीदे है।
वृद्धावस्था व किसान पेंशन योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट में 7248 करोड़ रूपये का बजट प्राविधान प्रस्तावित है।
– दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत लगभग दिव्यांग भरण पोषण अनुदान हेतु 1120 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
– इसके अलावा कुष्ठावस्था पेंशन योजना हेतु 42 करोड़ रुपये की व्यवस्था हुई है और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष 35,950 जोड़ों का विवाह आयोजित हुआ।
– प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश में सर्वाधिक 10.33 लाख से अधिक पथ विक्रेताओं को 1190 करोड़ 49 लाख रुपये का ऋण वितरित कराते हुये उत्तर प्रदेश ऋण वितरण में देश में पहले जगह है।
– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के फेज-03, 04 एवं फेज-05 में 81.25 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न निःशुल्क वितरित हुआ है।