
गौरीकुंड, केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा में हिमखंड जोन में नेपाली मूल के फंसे चार लोगों को एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया है। बीते दिन बुधवार को शाम छह बजे लिनचोली से केदारनाथ की तरफ जा रहे नेपाली मूल के चार लोग, बर्फ़बारी में फस गए थे। जो यात्रा में पोर्टल का काम देख रहे हैं। चारो लोग हिमखंड जोन में फस गए थे। भारी बर्फ के कारण ये यात्री आगे नहीं बढ़ पाए। सूचना पर एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी संतोष रावत मय फोर्स मौके पर पहुंचे। टीम ने हिमखंड में फंसे चंदा बहादुर, शेर बहादुर, हरक बहादुर थापा और राम बहादुर को दोतरफा जमा भारी बर्फ से बीच से सकुशल बाहर निकाला।