
हरिद्वार। हरिद्वार में सीतापुर गांव में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग की गोली मारकर हत्या कर दी। कुत्ते को तड़पता देख ग्रामीणों ने पशु क्रूरता के खिलाफ काम कर रही संस्था के पदाधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुंचने के बाद पदाधिकारियों ने ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। संस्था के पदाधिकारी आदित्य शर्मा के अनुसार करीब नीरज चौहान नाम के एक युवक ने स्ट्रीट डॉग को उसको गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हालांकि कुछ दिनों पहले भी शिवालिक नगर में एक कुत्ते को बाप बेटों ने पीट-पीटकर मार डाला था।