
1.हार्ट को करे मजबूत:
हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, भिंडी के सेवन से हार्ट हेल्दी होता है. भिंडी खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कम किया जा सकता है. यह शरीर मे हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. जिससे हार्ट हेल्दी होता है.
2. ब्लड शुगर कम करे:
भिंडी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम होता है. ब्लड शुगर के मरीजों को खाने में भिंडी का सेवन करना चाहिए. यह खाने में भी लजीज और स्वादिष्ट है.
3. एंटी कैंसर गुण होता है मौजूद:
भिंडी में लेक्टिन नामक प्रोटीन मौजूद होता है, जो ह्यूमन कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में मददगार है. भिंडी में पाया जाने वाला लेक्टिन, कैंसर सेल्स के ग्रोथ को 63% तक कम कर सकता है. यह फ्री रेडिकल्स के नुकसान से भी बॉडी को बचाता है.
4. पाचन को दुरुस्त करे:
भिंडी पाचन के बेहद फायदेमंद है. रोजाना भिंडी की सब्जी का सेवन करने से पाचनतंत्र मजबूत होता है. यह पेट कीसमस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके सेवन से डाइजेशन सिस्टम सही होता है
5. वजन कम करे:
भिंडी वजन कम करने के किए बहुत फायदेमंद है. भिंडी में काफी कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है. इसमी गुड कार्बोहाइड्रेट मौजूद होता है, जो वजन को कम करने में मददगार है. अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो अपनो डाइट में भिंडी को शामिल कर सकते हैं।
Dr. (Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar