
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मैदानी जिलों में भी बादल सक्रिय रहेंगे। यहां कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।पिछले कई दिनों तक प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा, जिसके बाद मंगलवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि दोपहर बाद बादल छाने लगे और शाम के समय हल्की बारिश ने फिर से मौसम का मिजाज बदल दिया।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा तो इस बार प्रदेश में खासी ठंड पड़ने की संभावना है। उधर, देहरादून और आसपास के जिलों में आज फिर भारी बारिश का दौर लौट सकता है।