
रुड़की हॉस्पिटल के 2 कर्मचारियों को यूपी से धर्म नगरी हरिद्वार में 28 हजार आठ सौ नशीले कैप्सूल के साथ धर दबोचा।नशीली दवाइयों की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ड्रग्स मुक्त देवभूमि अभियान के तहत अवैध नशे के सौदागर को एसटीएफ एवं हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक वलीम अहमद पुत्र इरफान अली निवासी झबरेड़ा, अमान अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी कलियर को 28 हजार आठ सौ नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा। दोनों आरोपी रुड़की हॉस्पिटल के कर्मचारी है। पुलिस निरीक्षक एसटीएफ शरद चंद्र गुसाई ने बताया कि डस्टर कार से नशीली दवाई की खेप को बरामद किया गया है।चेकिंग के दौरान शक होने पर कार की तलाशी ली गई ,तो बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।टीम में एसआई विकास रावत ,सुधीर कैसला, दीपक नेगी,भूपेंद्र शामिल रहे।