
पासपोर्ट बनाने वाले युवाओं तथा आवश्यक लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है जनपद चंपावत में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा 23 एवं 24 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय चंपावत में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त कैंप के आयोजन में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश है।