
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में माननीय विधायक श्री आदेश कुमार चौहान रानीपुर शिवालिक नगर हरिद्वार के कर कमलों द्वारा पीएसी परिसर के क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य का शुभारम्भ किया गया। विधायक आदेश कुमार चौहान का वाहिनी आगमन पर प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
40वीं वाहिनी परिसर में 05 कि0मी0 सड़क अधिक वर्षा होने कारण जगह-जगह गड्डे (क्षतिग्रस्त) हो गई थी जिससे पुलिस मॉडर्न सी0 से0 स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के बच्चों, आवासीय परिजनो एवं वाहिनी के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चौपहिया वाहन, मोटर साइकिल, साइकिल एवं पैदल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक आदेश कुमार चौहान विधानसभा क्षेत्र रानीपुर शिवालिक नगर हरिद्वार द्वारा वाहिनी परिसर में 5 कि0मी0 सड़क मरम्मत कार्य का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा विधायक का आभार प्रकट कर धन्यावाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अशोक मेहता सभासद, रीता चमोली महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री, मंजू मनु रावत जिला उपाध्यक्ष, रेनू शर्मा जिला उपाध्यक्ष, पवनदीप ओबीसी मोर्चा महामंत्री, अमरीश शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, अशोक चौहान मंडल उपाध्यक्ष, दीपक नेगी मंडल मंत्री, चंद्रभान सिंह सभासद, रामपाल सिंह रावत कार्यकारिणी सदस्य, सूरज डोबाल बूथ महामंत्री, मनीष व्यापार मंडल महामंत्री, लक्ष्मी देवी सदस्य, राधा डोबाल सदस्य, हीरा चमोला सदस्य शिवांग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वाहिनी से सुरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक, ओम प्रकाश आर0टी0सी0 आर0आई0, विक्रम सिंह भण्डारी सूबेदार मेजर 40वीं वाहिनी, धर्मवीर सिंह ए0स0 आई0पी0 आर0टी0सी0 एवं वाहिनी के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।