
कार्बेट पार्क का सफर फिर महंगा हो गया है। पर्यटकों को सफारी कराने वाली पंजीकृत जिप्सियों का तीन साल बाद शुल्क बढ़ा दिया गया है। सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला की ओर से शुल्क बढ़ाने को हरी झंडी देने के बाद आज से यह शुल्क लागू हो जाएगा।
डे-सफारी के लिए 200 रुपये प्रति जिप्सी का शुल्क बढ़ाया गया है। कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना, दुर्गादेवी, गिरिजा पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी करते हैं। इन जोन में सफारी के लिए 383 जिप्सियां कार्बेट कार्यालय में पंजीकृत हैं। काफी समय से जिप्सी मालिक शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिस पर सहमति जताते हुए अब शुल्क का नया रेट कार्बेट प्रशासन ने जारी कर दिया है।
बिजरानी का शुल्क पहले 2500 रुपये था जो अब 2700 कर दिया गया है। इसी तरह झिरना, ढेला, दुर्गादेवी व गिरिजा पर्यटन जोन का शुल्क 2800 से तीन हजार रुपये कर दिया गया है। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि एक अप्रैल से यह शुल्क लागू कर दिया जाएगा। कार्बेट की वेबसाइट में भी जिप्सियों के नये शुल्क की संशोधित सूचना अपलोड कर दी गई है। इसमें कालागढ़ के पाखरो व सोनानदी पर्यटन जोन के जिप्सी का संशोधित शुल्क शामिल नहीं है। इससे पूर्व नवंबर 2021 में जिप्सी का शुल्क बढ़ाया गया था।