
ज्वालापुर पुलिस वर्दी के साथ इंसानियत का फर्ज भी निभा रही है। इसी क्रम में ज्वालापुर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की।
ज्वालापुर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर व्यापार मंडल कटहरा बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा कटहरा बाजार में एम्स ऋषिकेश की टीम द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें ज्वालापुर पुलिस द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सभी ने सराहना की।