उत्तराखंड में अब मौसम हर रोज करवट बदल रहा है। पहाड़ हो या मैदान हर जगह सुबह और शाम जोरदार ठंड पड़ रही है ते दिन के समय खिली हुई धूपगर्मी का अहसास करा रही है।
उधर, आज पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।