
कार्यालय में बैठे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई टीमों का गठन किया है।पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि पुलिस को कोतवाली गंगनहर रुड़की क्षेत्र स्थित पनियाला रोड पर एक कार्यालय में बैठे जोगेंद्र पुत्र जगपाल को बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मार दिए जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल समेत देहात क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटना के जल्द खुलासे हेतु विभिन्न टीमों का गठन करते हुए एसएसपी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।