नई दिल्ली : भारत सहित दुनिया के कई देशों में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलें निकलने की खबर आ रही है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि रिपोर्ट आई है। चीन में नवंबर में बढ़े संक्रमण के मामलों के बाद सिंगापुर और फिर भारत में भी हालात बिगड़ने खबर है। आज शनिवार (23 दिसंबर) के आंकड़ों पर नज़र डाले तो, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों ने करीब आठ महीनों की रिकॉर्ड तोड़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में शुक्रवार को एक दिन में 752 मामले दर्ज हुए हैं। जो 21 मई के बाद सबसे ज्यादा है। इसके साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर 3,420 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौतभी हुई है। वहीँ लखनऊ में भी कोरोना से मौत हुई है। JN.1 उसी की एक रूप है। संक्रमण की वर्तमान शीतकालीन लहर ने अचानक से चिंता जरूर बढ़ा दी है पर ज्यादातर रोगियों में इस वैरिएंट के कारण हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं