
नई दिल्ली : आप सांसद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी हिरासत को आगामी 3 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी। कोर्ट ने सर्वेश मिश्रा और अमित अरोड़ा की जमानत पर भी फैसला 24 जनवरी के लिए सुरक्षित रख लिया है।आपको बतादें कि मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत पांच फरवरी तक बढ़ा दी। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एमके नागपाल ने आरोपी व्यक्तियों के लिए सीबीआई कार्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने का अवसर देने से साफ़ इंकार किया और कहा कि काफी समय दिया जा चुका है।