
उपनगरी ज्वालापुर में एक वृद्धा की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान में एक बुजुर्ग महिला अर्चना उम्र 63 वर्ष पत्नी स्वर्गीय उमाकांत श्रोत्रिय की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उनका शव फर्श पर खून से लथपथ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। घटना मंगलवार करीब 2 बजे की बतायी गई है।
ज्वालापुर के मोहल्ला चाकलान में एक तीर्थ पुरोहित परिवार की एक बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी, जबकि परिवार गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा पूजन के लिए हर की पैड़ी गया हुआ था। दो युवक घर में घुसे और किसी भारी चीज से बुजुर्ग महिला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
हमले के दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार का बेटा जब कमरे घर पहुंचा तो महिला खून से लथपथ पड़ी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।