
आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि नवोदय वेदिक अकैडमी फेरूपुर नर्सरी से कक्षा 12 तक सीबीएसई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त होने जा रहा है। नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाओं के लिए नए भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्य पूर्ण किया गया। नए भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 रखी गई है

नवोदय वेदिक अकैडमी के अध्यक्ष श्री अवनीश आर्या ने कहा कि स्कूल बच्चे के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण एक अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाने में मदद करते हैं । नवोदय वेदिक अकैडमी नर्सरी से कक्षा 12 तक सीबीएसई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त होने जा रहा है। जिसके लिए भवन निर्माण का शिलान्यास आज हुआ है विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं होंगी ,सुव्यवस्थित साइंस लैब, कंप्यूटर लैब,बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान, हवादार कमरे होंगे l विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना आर्या ने कहा कि विद्यालय का निर्माण सीबीएसई के मानकों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा l शिक्षा प्रणाली द्वारा बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर पूर्ण ध्यान दिया जाएगा l