
सहारनपुर चौक से रेलवे स्टेशन के बीच बसे आढ़त बाजार को अब शिफ्ट करने का काम तेजी पकड़ चुका है इसी कड़ी में मंगलवार को थोक व्यापारियों को नए आढ़त बाजार के लिए प्रस्तावित 109 बीघा भूमि मिली है और यह जगह व्यापारियों को ख़ासा पसंद भी आई है। उन्होंने सहमति देते हुए कहा कि जमीन हरिद्वार बाईपास पर है। इसलिए यहां कनेक्टिविटी की कोई परेशानी नहीं होगी।
अब एमडीडीए व्यापारियों के लिए विस्थापन नीति को शासन से मंजूरी की कोशिश में लग गया है। मंजूरी मिलते ही आढ़त बाजार को शिफ्ट कराने का काम शुरू होगा और साथ ही एमडीडीए ने छह महीने में नई आढ़त मंडी तैयार करने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सचिव मोहन सिंह बरनिया ने व्यापारियों के साथ भूमि देखि और उस पर अपनी सहमति दी है,उन्होंने कहा है कि यहां ट्रक आसानी से माल लेकर आ सकेंगे। पटेलनगर थाने के पीछे लिंक मार्ग से भी यह जमीन कनेक्ट है। एमडीडीए अफसरों ने कहा कि नई आढ़त मंडी को बेहद सुविधाजनक होगा।