
डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों से ठीक माहौल बनाए रखने का आग्रह किया गया है, लेकिन जो हुड़दंग करता पाया जाए उसे सख्ती के साथ नियमों के बारे में बताया जाएगा और कार्रवाई होगी। यदि फिर भी न माने तो थाने ले जाएं। डीजीपी बृहस्पतिवार को चार जिलों (देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल) के ट्रैफिक प्लान की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग में दोनों रेंज के डीआईजी भी इस समीक्षा में मौजूद थे उन्हें भी डीजीपी ने कहा कि जिलों ने जो ट्रैफिक प्लान बनाए हैं उन्हें जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार होगा और डायवर्जन, वन वे आदि व्यवस्था भी की गई है। शहर में डीजे रात 10 बजे तक ही बजाए जा सकेंगे। जबकि, रेस्टोरेंट में खाना खाने और बार में जाम छलकाने का मौका रात 12 बजे तक मिलेगा उसी के अनुसार वहां नियमों का पालन किया जाएगा। उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए हर सीपीयू, घुड़सवार, ट्रैफिक पुलिस फोर्स को लगाया जाएगा