प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति से प्रोत्साहित होकर युवा अब खेलों में हिस्सा और अधिक बढ़ चढ़कर लेंगे। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आज से शुरू हुई खेल स्पर्धाओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के नए अवसर मिलेंगे।
डीजीपी अभिनव कुमार ने यह बात शुक्रवार को गुरूकुल कांगड़ी विश्ववविद्यालय में आज से शुरू हुई उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कही। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। जो आगे चलकर देश और समाज दोनों के लिए लाभकारी होंगे।
उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि अगामी चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान यहां उच्च स्तर की स्पर्धाएं देखने को मिलेंगी। अगामी दो महीने बाद प्रदेश में राष्ट्रीय खेल होने हैं, उसके कुछ मुकाबले हरिद्वार में भी होंगे। प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
डीजीपी ने कहा कि यदि खेल के प्रति युवा की रूचि बढ़ेगी तो निश्चित रूप से हम युवा पीढ़ी को नशे के संजाल से भी मुक्त कर सकेंगे। बतादें गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में उत्तर क्षेत्र के 90 से अधिक विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।