चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हरिद्वार तथा ऋषिकेश में खोले गये ऑफलाईन पंजीकरण की सुविधा को 17 से 19. तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय धामों पर पूर्व से ही पंजीकृत यात्रियों / श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाजनक दर्शन कराये जाने की दृष्टि से लिया गया है।
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो सके। इसी क्रम में धामों पर टोकन द्वारा दर्शन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से कार्य कर रही है, जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन का लाभ मिल रहा है। पंजीकरण के पश्चात् धामों पर पहुँच कर दर्शन हेतु श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर समयानुसार दर्शन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि बिना पंजीकरण कराये यात्रा न करें तथा पंजीकृत तिथियों पर ही धामों पर पहुँचे।