
बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार धर्मनगरी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम सुबह से ही जुटी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। सभी घाटों पर श्रद्धालु मां गंगा के जयकारे लगा रहे हैंं
सुरक्षा की दृष्टि से समस्त मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को अपने अपने डयूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी की जा रही है।