तीर्थनगरी हरिद्वार में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड के बीच हरकी पौडी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों समेत शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। पुलिस प्रशासन की ओर स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व उनको व्यवस्थित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
हरकी पौडी क्षेत्र समेत भीडभाड वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से बीडीएस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं से कोई संदिग्ध व्यक्ति या फिर वस्तु के नजर आने पर आसपास तैनात पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों को सूचित करने की अपील की गई। मौनी अमावस्या पर लोगों का नारायणी शिला पर अपने पित्रों की मोक्ष के लिए कर्म कांड और तर्पण करने के लिए तांता लगा रहा। वहीं कुछ लोगों द्वारा गंगा किनारे अपनी पित्रों की मोक्ष के लिए कर्म कांड कराते हुए हवन कराये गये।
