रावलपिंडी : इंग्लैंड की टीम अभी पाकिस्तान पहुंची है दोनों टीमों के बीच कल गुरुवार से रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर वायरस ने प्रभाव छोड़ा है। कप्तान बेन स्टोक्स समेत कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। मीडिया की मानें तो ,इंग्लैंड की टीम के 14 सदस्यों को टीम होटल में आराम करने को कहा गया है। सिर्फ पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बुधवार को प्रैक्टिस करने आए। इनमें जो रूट, जैक क्राउली, हैरी ब्रूक, ओली पोप और कीट जेनिंग्स भी शामिल है।
इंग्लिश खिलाड़ियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं बताए जा रहे हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि खिलाड़ी 24 घंटे में ठीक हो सकते हैं। बुधवार को ही इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का भी एलान किया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत जारी है। ऐसा हो सकता है कि टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव भी किया जाए। पीसीबी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की स्थिति पर अपडेट देता रहेगा।