
पूर्व मुख्य सचिव सुरजीत किशोर दास के निधन से प्रदेश में शोक है। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार में वह देहरादून के डीएम भी रहे हैं। वह दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के फाउंडर चेयरमैन भी रहे थे आज शुक्रवार को डीएलआरसी ऑडिटोरियम में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुरजीत किशोर दास का बीते गुरूवार को देहरादून में निधन हुआ है।
उनका स्वास्थ काफी टाइम से सही नहीं चल हा था। कुछ महीने पहले ही उनमें मुंह का कैंसर पाया गया था। उनके निधन से नौकरशाही में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर एसके दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने वर्ष 2008 में मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड होकर उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के पद पर काम किया ।