
आज गांधी जयंती के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर है। उन्होंने सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा राजस्थान में कभी हुआ नहीं कपड़े सिलाने के बहाने टेलर का गला काट दिया गया था। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और कांग्रेस की सरकार को इसमें भी राजनीति करती रही। ये लोग त्योहारों पर प्रतिबंध लगाते हैं। इसलिए राजस्थान की जनता कह रही है कि भाजपा आएगी और कांग्रेस अब जाएगी।
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण को लेकर भी कहा कि – कांग्रेस के घमंडिया गठबंध का एक नेता महिलाओं को लेकर अपमानित करने वाली बातें करता है। ये चाहते ही नहीं थे कि महिला आरक्षण लागू हो और प्रदेश की माँ बहनों को फायदा पहुंचे। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार, कुम्हार, लोहार, धोबी, बढ़ई, मोची समेत अन्य लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना लेकर आई है। इससे राजस्थान में रह रहे इस समाज के लोगों का भी विकास होगा। कांग्रेस भाजपा को गाली देती हैं और हमारी योजने नहीं आने देना चाहती। हमने स्वच्छता मिशन शुरू किया, स्वच्छता गांधी जी की सोच थी। इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं।