फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार हैवानियत करने के साथ अपनी महिला मित्र के माध्यम से पीड़िता को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड भी कर रहा था। प्रकरण में शामिल रही आरोपी की महिला मित्र की पुलिस तलाश कर रही है।
नई दिल्ली की रहने वाली युवती ने 26 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर वर्ष 2021 में आरोपी ललित कुमार खारी पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी एन 69 शिवालिक नगर पर स्वयं की हाईटैक कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर रूड़की निवासी महिला साथी के माध्यम से डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर पैसो की मांग करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी ललित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस प्रकरण में प्रकाश में आयी आरोपी की महिला मित्र की तलाश में जुट गयी है।