
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर आते जाते लोगों से अश्लील हरकतंे करने व गंदे इशारे करने वाली ऐसी 5 महिलाओं को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी आरोपित महिलाआंे का पुलिस ने चालान कर दिया है।
सोमवार को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कुछ महिलाएं आते-जाते यात्रियों एवं अन्य राहगीरों से छेड़छाड़ एवं अश्लील इशारे कर रही हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी महिलाओ को पकड़कर कोतवाली लेकर आईं। जहा पूछताछ के सभी आरोपित महिलाआंे का चालान कर दिया गया है।
बता दें कि तीर्थ नगरी हरिद्वार की संस्कृति एवं मर्यादाओं से खिलवाड़ करने का यह कोई पहला या दूसरा मामला नहीं बल्कि पूर्व में भी कई बार इस तरह की महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।