
देहरादून : आज शुक्रवार सुबह सीएम धामी की बैठक से पहले आज राम भजन को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया रामभजन सुबह उत्तराखंड सचिवालय में सुना गया। देवभूमि उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उमंग और उत्साह का चारो तरफ माहौल बना हुआ है।गौरतलब है कि सीएम धामी ने पहले ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित हों और साथ ही दीपोत्सव और कई आयोजन इस अवधि में करें।