
चीला नहर कौड़िया पुल के पास रिजॉर्ट में रेव पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी नौ महिलाओं सहित 37 लोगों को पकड़ा। हालांकि, मौके से शराब या अन्य मादक पदार्थ नहीं मिले। आरोपियों में अधिकांश मुजफ्फरनगर जिले के खाद कारोबारी हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर जुर्माना लगाने के बाद छोड़ दिया गया। यह सभी कारोबारी एक खाद कंपनी के एरिया मैनेजर के न्योते पर रिजॉर्ट में पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल सोमवार रात टीम के साथ गश्त पर निकले थे। रात करीब साढ़े दस बजे टीम जब चीला नहर, कौड़िया पुल के पास स्थित इवाना रिजॉर्ट में पहुंची तो अंदर से तेज संगीत बजने और डांस करने की आवाजें आ रही थी। पुलिस ने रिजॉर्ट का गेट खुलवाकर अंदर पहुंची। वहां 28 लोग रेव पार्टी करते मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि मानसून को देखते हुए एसडीएम यमकेश्वर ने रिजॉर्ट और कैंपों को बंद रखने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी कैंप खुला था और वहां पर रेव पार्टी चल रही थी।