
प्रदेश में कोरोना के मामलें में अब तक बीएफ-7 वायरस की पुष्टि नहीं देखी गई है। नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने इसपर बताया है कि 14 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में काम कर रहे डॉक्टरों को मरीजों से बेहतर व्यवहार की ट्रेनिंग दी जाएगी।
मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हाल में जीनोम सीक्वेंसिंग की 14 रिपोर्ट मिली हैं। किसी नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं की गयी है। यह सभी ओमिक्रोन के मामले हैैं। यानी बीएफ-7 का कोई केस नहीं मिला है। कोविड एहतियाती डोज पर उन्होंने कहा कि केंद्र से वैक्सीन की मांग की गई है।