
हरकी पौड़ी क्षेत्र के गंगा घाटों पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने 04 वर्षीय बालक सुनील निवासी अमृतसर पंजाब, दिल्ली निवासी किशन और हरियाणा निवासी प्रिंस को गंगा में डूबने से बचाया गया। बताया जा रहा हैं कि एसडीआर के जवानों ने जिन को गंगा में डूबने से बचाया गया।
वह सभी हरकी पौड़ी क्षेत्र स्थित अलग-अलग गंगा घाटों पर अपने परिजनों व साथियों के साथ गंगा में स्नान करते वक्त जल के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गये थे। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ के जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डूबे सभी को बचाया गया। गंगा में डूबने से बचे लोगों के परिजनों व साथियों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए एसडीआरएफ जवानों का अभार जताया।
रेस्क्यू टीम में एएसआई अतुल सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश, गोताखोर मनोज बहुखंडी, अमित पुरोहित, जानू पाल, उपनल गोताखोर विक्रांत और सन्नी कुमार शामिल रहे।