
पीजीआई में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड ने देर रात हिसार बाईपास पर खुद को सिर में गोली मार ली। गंभीर हालत में सुरक्षा गार्ड को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार घायल सुरक्षा गार्ड का नाम हेमंत उम्र 35 है। वह मूल रूप से मदनहेड़ी जिला हिसार का रहने वाला बताया गया है।
रोहतक में वह हिसार बाईपास पर अपने मामा के घर रहता था। फिलहाल उसका इलाज रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर के ICU में भर्ती के बाद किया है,उसकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है।