कोर्ट जारी वारंट के बावजूद पेश न होने वाले मेरठ शहर सीट से सपा विधायक रफीक अंसारी को मेरठ पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार कर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया। यहां न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस ने देर शाम उन्हें विशेष न्यायाधीश एसीजेएम फर्स्ट एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया। विधायक रफीक अंसारी के अधिवक्ताओं ने जमानत अर्जी दाखित करते हुए जमानत दिये जाने की मांग की लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
शहर विधायक के खिलाफ 1995 के एक मामले में गैर जमानती वारंट हुए थे। कोर्ट से उन्हें 101 वारंट जारी किये गए लेकिन वह किसी भी तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने मेरठ पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिये थे।