
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को हरकी पैड़ी से गंगा में प्रवाहित होंगी। लंबी बीमारी के बाद 10 अक्तूबर को मुलायम सिंह का निधन हो गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सोमवार सुबह परिवार के सदस्यगण और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधि विधान से मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित करेंगे।