
ज्वालापुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण सीओ निहारिका सेमवाल ने किया। थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस, मालखाना एवं शस्त्रागार का जायजा लिया। सीओ की मौजूदगी में शस्त्र ड्रिल भी करवाई गई। सीओ निहारिका सेमवाल ने कहा कि अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।किसी भी प्रकार की लापरवाही शास्त्रों के रखरखाव में नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने निरीक्षण में विभिन्न जानकारियों से भी अवगत कराया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसआई संतोष सेमवाल ने मिनी फ्लेयर गन से फायर करके भी दिखाया। उन्होंने बताया कि फ्लेयर गन का उपयोग आमतौर पर संकट के दौरान संकेत उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। यह लार्ज बोर हैंडगन है। जो ब्लैंक और स्मोक छोड़ती है।