
अक्टूबर महीने की 17 तारीख होने को आई है मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अब 23 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी लेकिन धीरे-धीरे अब सुबह शाम की होने वाली ठंड के बाद दिन में भी कुछ ठंड में गिरावट देखी जा सकती है हालांकि उच्च हिमालय क्षेत्र में दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है जबकि मैदानी क्षेत्र में दिन में चटक धूप के चलते गर्मी महसूस हो रही है।
शुक्रवार को भी मौसम साफ बना रहेगा। मौसम भले ही शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड में इजाफा हो रहा है। तेज धूप निकालने के बावजूद अब धूप सहन करने लायक हो गई है।
पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में इस बार मानसून सीजन में ही ठंड होने लगी थी तो कहीं-कहीं अब सर्दी की शुरुआत हो रही है। इस बार ज्यादा बारिश होने के चलते देहरादून की आबोहवा भी सांस लेने लायक बनी हुई है।