दवा कंपनी में लगी आग पर समय रहते दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर काबू पा लिया। आग पर काबू करने में दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जहरीले धुएं की वजह से रेस्क्यू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कम्पनी प्रबंधन व मौके पर मौजूद लोगों द्वारा टीम द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही की खुले मन से प्रशंसा की गयी।
पुलिस के मुताबिक MDT पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल शिवालिक रेमेडीज फार्मा कंपनी इकबालपुर रोड नन्हैडा अनन्तपुर थाना क्षेत्र भगवानपुर पहुंच कर मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर कंपनी के मेंटेनेंस एरिया एवं चिमनी रोड में लगी आग को तत्काल ही काबू में कर लिया एवं आग को बढ़ने से भी रोक लिया कड़ी मश्कत एवं मेहनत से उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
जहरीले धुएं भरें वातावरण में आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई होती तो कंपनी की करोड़ों की संपत्ति एवं जनहानि का नुकसान हो सकता था फायर यूनिट की टीम की तत्काल कार्यवाई एवं रिस्पांस टाइम से एक बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचा लिया गया। कम्पनी प्रबंधन द्वारा फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही की खुले मन से प्रशंसा भी की। कंपनी के एचआर हेड रोहित अग्रवाल मय स्टाफ मौके पर मौजूद थे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की द्वारा वाद अग्निशमन कार्य उपरांत कम्पनी प्रबंधन को आवश्यक हिदायत निर्देश दिए गए।